मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का असर, अपराधियों को लगातार मिल रही सजा
योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश में साढ़े सात साल में 81,196 से अधिक अपराधियों को न्यायालयों द्वारा सजा दिलाई गई है। इनमें 54 अपराधियों को मृत्युदंड, 3,125 को आजीवन कारावास, और 9,076 को 10 वर्ष से अधिक की सजा सुनाई गई है।
महिला एवं किशोरियों के खिलाफ अपराधों में सख्त कार्रवाई
महिला और किशोरियों के खिलाफ अपराधों में अब तक 28,700 अपराधियों को सजा दी गई है, जिसमें 16,565 को विभिन्न अपराधों के लिए सजा मिली है। इनमें 9 को मृत्युदंड और 1,720 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
पॉक्सो एक्ट के तहत कठोर सजा
पॉक्सो एक्ट के तहत भी 12,135 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। इनमें 44 को मृत्युदंड, 1,354 को आजीवन कारावास और 4,599 को 10 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा सुनाई गई है।