Site icon Hindustan Miror

बोल्डर ने होली से पहले रात को तोड़ी दुकान ,दूकानदार से दुकान खाली करने को लेकर चल रहा था विवाद

Aligarh News, Hindi News

केला नगर चौराहे पर बिल्डर इजलाल और असरार अहमद एक बिल्डिंग  बना रहे है जिसको लेकर पहले से विवाद है ,बिल्डिंग के आगे कई दुकाने भी बनी हुई है दुकाने खाली करने को लेकर बिल्डर और दुकानदारों में विवाद  चल रहा है 

होली की छुट्टियों का फ़ायदा उठा कर बिल्डर ने रउफ अहमद खान की एक दुकान कल रात तोड़ दी जिसको विवाद  खड़ा हो गया 

 बिल्डर हैदर का का कहना है की दुकान मालिक रउफ से हमारा सेटेलमेंट  हो गया था दुकान की चाबी भी सौप दी थी लेकिन और पैसे मांग को लेकर ये अब थाने जा रहे है और हमें परेशान कर रहे है

Exit mobile version