अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना 76वां गणतंत्र दिवस

अलीगढ़, 26 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. नईमा खातून ने मुख्य कार्यक्रम में भाग लेते हुए शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को संबोधित किया।

कुलपति का संदेश: शिक्षा और नवाचार का महत्व
स्ट्रेची हॉल में आयोजित सभा में प्रो. खातून ने कहा, “गणतंत्र दिवस के मौके पर हमें यह आत्ममूल्यांकन करना चाहिए कि हम देश की प्रगति और समृद्धि में और कैसे योगदान दे सकते हैं। नवाचार, प्रेरणा और समावेशिता के जरिए ही हम अपने राष्ट्र को और मजबूत बना सकते हैं।” उन्होंने शिक्षा को प्रगति का आधार बताते हुए कहा कि जैसा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था, “मानसिकता का विकास ही मानव अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि एएमयू को एक ऐसा केंद्र बनाना होगा, जहां विविधता में एकता का जश्न मनाया जाए और समावेशिता तथा न्याय की रक्षा हो। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सेवाओं, डिजिटल परिवर्तन और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में विश्वविद्यालय शोध और नवाचार के जरिए समाधान प्रदान कर रहा है।

स्वयं पाठ्यक्रमों में बढ़ावा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जोर
प्रो. खातून ने एएमयू की पहल का जिक्र करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने स्वयम् प्लेटफॉर्म पर 31 मूक पाठ्यक्रम लॉन्च किए हैं, जिनमें 20 विषय शामिल हैं और अब तक 16,365 छात्र इनमें नामांकित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषयों को जोड़ा गया है।

एनसीसी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम
एनसीसी कैडेट्स की पारंपरिक परेड के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्रों ने अपने विचार साझा किए, जिसमें सैयदा जैनब राईस (बीए इंग्लिश) और शाहान उसमानी (एमबीबीएस द्वितीय वर्ष) ने गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया। कार्यक्रम का संचालन एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने किया।

मैराथन और पुरस्कार वितरण
इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय खेल समिति और दृष्टिहीनों के लिए अहमदी स्कूल द्वारा आयोजित मिनी-मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरुषों और महिलाओं के विभिन्न वर्गों में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

प्रभात फेरी और वृक्षारोपण
सुबह एसटीएस स्कूल और अब्दुल्ला हॉल में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सर सैयद हॉल में वृक्षारोपण करते हुए कुलपति और रजिस्ट्रार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

भव्य सजावट और ध्वजारोहण
विश्वविद्यालय की प्रमुख इमारतों जैसे मौलाना आजाद पुस्तकालय, कला संकाय और प्रशासनिक ब्लॉक को तिरंगे रंगों में रोशन किया गया। रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान ने प्रशासनिक ब्लॉक के समक्ष ध्वजारोहण किया और कर्मचारियों को संबोधित किया।

समारोह का समापन
कुलपति ने विश्वविद्यालय स्वास्थ्य सेवा का दौरा कर भर्ती छात्रों से मुलाकात की और फल वितरित किए। गणतंत्र दिवस पर विविधता और एकता का संदेश देते हुए उन्होंने सर सैयद अहमद खां के विजन और भारतीय संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *