विजयगढ़ नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रारंभिक वर्ग का समापन, श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पथ संचलन

हिन्दुस्तान मिरर :विजयगढ़ नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस वर्ग में कुल 105 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को शारीरिक और बौद्धिक गतिविधियों के माध्यम से एकजुट रहने, मिलकर कार्य करने और स्वयंसेवक होने के लाभों के बारे में बताया गया। इस वर्ग का उद्देश्य समाज में सहयोग और सामूहिक प्रयासों के महत्व को समझाना था।

इस अवसर पर श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में विजयगढ़ नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस पथ संचलन में विजयगढ़ नगर और अकराबाद खंड के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निम्नलिखित प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई:
• अतरौली जिला संघ चालक श्री रामनिवास जी
• सह जिला संघ चालक श्री हरीश जी
• जिला प्रचारक श्री विश्व प्रताप जी
• जिला कार्यवाह श्री रामकरण जी
• जिला सह कार्यवाह श्री देवराज जी
• जिला शारीरिक प्रमुख श्री धर्मेंद्र जी
• खंड प्रचारक श्री अजीत बजरंगी जी
• बिजौली खंड विस्तार श्री जितेंद्र कुमार जी
• नगर कार्यवाह श्री शुभम अग्रवाल
• सह नगर कार्यवाह श्री मोहित जी
• व्यवस्था प्रमुख श्री शिवम जी
• बौद्धिक प्रमुख श्री रूपनारायण जी
• नगर सेवा प्रमुख श्री यश जी
• नगर प्रचार प्रमुख श्री सोनू पटेल
• नगर शारीरिक प्रमुख श्री चेतन वार्ष्णेय
• प्रधानाचार्य श्री दुर्गेश कुमार शर्मा
• सर्वव्यवस्था प्रमुख श्री सतीश जी
• सेवक श्री जीतू और श्री धर्मवीर जी

यह कार्यक्रम विजयगढ़ नगर में संघ की सक्रियता और सामाजिक समरसता के प्रति संघ के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करता है, जिसमें स्वयंसेवकों ने अपनी ऊर्जा और समर्पण से इस आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *