हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ -13 जनवरी शाम लगभग 6 बजे, अलीगढ़-आगरा रोड पर पड़ियावली के पास एक तेज़ रफ़्तार एडवोकेट लिखी कार (नं. UP 86 M 8662) ने मडराक की तरफ़ से आ रहे दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद, कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सामने से आ रही मिनी बस ने उसे रोक दिया। गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़ लिया और उसकी कार के शीशे तोड़ दिए।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।