पूर्व एमएलसी की 900 बीघा जमीन पर कब्जा: पत्नी ने सीबीआई जांच की मांग की

मुख्य आरोपी पर गंभीर आरोप, सीएम से न्याय की गुहार

सहारनपुर। बांग्लादेशी रोहिंग्या महिलाओं को शरण देने वाले और पूर्व विधान परिषद सदस्य हाजी इकबाल की 900 बीघा जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया गैंग के खिलाफ सीबीआई और एसआईटी जांच की मांग की गई है। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की पत्नी फरीदा बेगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई है।

भूमाफिया गैंग पर गंभीर आरोप

फरीदा बेगम ने आरोप लगाया कि गैंग का मुख्य सरगना बांग्लादेशी महिलाओं को लाकर उनके फर्जी आधार कार्ड बनवाता है और उनका उपयोग धोखाधड़ी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में करता है। उन्होंने बताया कि इस गैंग ने उनके पति हाजी इकबाल, देवर महमूद अली और बेटों मोहम्मद जावेद, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद अफजल और आलीशान के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा दिए हैं।

फर्जी दस्तावेज बनाकर अटैच की गई जमीनें

फरीदा ने यह भी बताया कि एफआईआर 83/2022 गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी जमीनें अटैच की गईं, लेकिन किसी को भी नोटिस नहीं दिया गया। उनकी शादीशुदा बेटियों की जमीन भी बिना किसी जानकारी के कुर्क कर ली गई।

बागों की नीलामी की साजिश का आरोप

फरीदा ने बताया कि 11 जनवरी को तहसील बेहट के अधिकारियों ने उनके बागों की नीलामी की योजना बनाई। उन्होंने दावा किया कि तहसील के अधिकारियों ने माफिया गैंग के साथ मिलकर दस्तावेजों को कूट रचित किया और उनकी जमीनें बेचीं।

भ्रष्टाचार और निष्पक्ष जांच की मांग

फरीदा ने मुख्यमंत्री से सीबीआई और एसआईटी द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यह जांच होती है तो भूमाफिया गैंग और अधिकारियों की मिलीभगत का पर्दाफाश होगा और उन्हें न्याय मिल सकेगा।

भूतपूर्व इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी पर सीएम का आभार

फरीदा ने डीआईजी सहारनपुर द्वारा इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने इस कार्रवाई को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया।

फरीदा बेगम ने अपने परिवार को न्याय दिलाने और माफिया गैंग की साजिशों को उजागर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच से माफिया गिरोह के अपराधों का खुलासा होगा और न्याय सुनिश्चित हो सकेगा।

रिपोर्ट: हिन्दुस्तान मिरर, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *