महाकुंभ नगर, 13 जनवरी।
प्रयागराज में महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। संगम तट पर उमंग और आस्था के माहौल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के विशाल कट आउट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने। नंदी द्वार पर लगे इन कट आउट्स के साथ सेल्फी लेने और तस्वीरें खिंचवाने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया।
श्रद्धालुओं में दिखा मोदी-योगी का क्रेज
देश के अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने इन दोनों नेताओं के कट आउट के साथ तस्वीरें खिंचवाकर अपनी यादों को कैद किया। श्रद्धालुओं ने इन नेताओं की कार्यशैली और महाकुंभ के लिए की गई व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की।
मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए ब्रजेश शर्मा ने कहा, “हमारे परिवार को मोदी और योगी दोनों ही पसंद हैं। उनके कट आउट को देखकरहम खुद को रोक नहीं सके। महाकुंभ में व्यवस्थाएं भी बेहद शानदार हैं।”
महाराष्ट्र के पूना से आईं सुगंमा ढिप्पो ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “हमने मोदी जी और योगी जी के कट आउट के साथसेल्फी ली। ये तस्वीरें बेहद आकर्षक हैं। हमारा पूरा परिवार इन नेताओं की कार्यशैली का प्रशंसक है।”
दिल्ली की सुनीता स्वामी ने कहा, “हमें गर्व है कि हमारे देश को मोदी और योगी जैसे नेता मिले हैं। कट आउट देखकर हमने तुरंत उनकेसाथ फोटो खिंचवाई।”
कौशांबी, उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार सिंह ने कहा, “महाकुंभ के आयोजन में व्यवस्थाएं बेहद शानदार हैं। योगी जी और मोदी जी नेमेले को ऐतिहासिक और अनुशासित बनाया है।”
स्नान और व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ
श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान और अन्य सुविधाओं की भी तारीफ की। पवित्र संगम में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने बताया कि साफ-सफाई, सुरक्षा और यातायात की बेहतर व्यवस्था इस बार मेले की खासियत रही।
नंदी द्वार पर उमड़ी भीड़
नंदी द्वार पर लगे पीएम मोदी और सीएम योगी के भव्य कट आउट श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गए। यहां हर उम्र के लोग, विशेषकर महिलाएं और युवा, कट आउट के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
संगम तट पर उत्साह का माहौल
महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आस्था और श्रद्धा का यह दृश्य देशभर के कोने-कोने से आए लोगों की एकता और विश्वास का प्रतीक बन गया।
— रिपोर्ट: हिन्दुस्तान मिरर: प्रयागराज