15 दिवसीय कार्यक्रम का समापन, छात्र कल्याण डीन प्रो. रफीउद्दीन की अध्यक्षता में हुआ
अलीगढ़, 15 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनानी चिकित्सा संकाय द्वारा नव-प्रवेशित स्नातकोत्तर छात्रों के लिए आयोजित 15 दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का समापन आज मुख्य अतिथि प्रोफेसर रफीउद्दीन, डीन छात्र कल्याण की अध्यक्षता में हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) की पहल पर आयोजित किया गया था।
समापन समारोह में प्रोफेसर रफीउद्दीन ने कार्यक्रमों की अहमियत पर बल दिया और छात्रों से आग्रह किया कि यदि उन्हें कोई समस्या हो तो वे उनके कार्यालय से संपर्क करें। मानद अतिथि, पूर्व डीन प्रोफेसर शगुफ्ता अलीम ने ओरियंटेशन कार्यक्रमों के महत्व को रेखांकित किया।
यूनानी चिकित्सा संकाय के डीन प्रोफेसर उबैदुल्ला खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में 31 व्याख्यान दिए गए, जिनमें व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, आचार संहिता, सॉफ्ट स्किल्स, एआई जैसे विषयों को शामिल किया गया था। स्नातकोत्तर छात्रों के लिए मनोरंजन गतिविधियां, प्रश्नोत्तरी और पावरपॉइंट प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं।
प्रोफेसर बीडी खान ने कॉलेज और संकाय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला, जबकि प्रो. आसिया सुल्ताना ने ‘उच्च शिक्षा संस्थानों में समावेशिता और समानता को बढ़ावा देना’ पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अताउल्लाह फहद, डॉ. अब्दुल अजीज खान और डॉ. अजीज उर रहमान ने क्रमशः स्वागत भाषण, कार्यक्रम संचालन और धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट : हिन्दुस्तान मिरर