स्टील फैक्ट्री के कैशियर और कर्मचारी से लूट की वारदात
अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को लक्ष्मी एलॉय प्राइवेट लिमिटेड के कैशियर सुशील पाठक और कर्मचारी भोला से 12 लाख रुपये की लूट हुई थी। यह घटना तब हुई जब दोनों बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे। धर्म ज्योति कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोका और बैग छीनकर फरार हो गए।
लापरवाही पर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
लूट की वारदात के बाद फैक्ट्री संचालक की शिकायत पर 12 जनवरी को मामला दर्ज किया गया। पुलिस की कार्रवाई में लापरवाही पाए जाने पर इगलास इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी
एसपी ग्रामीण अमृत जैन के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। 17 जनवरी की रात पुलिस सासनी रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान डबल नहर की ओर से बाइक पर आ रहे दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया।
मुठभेड़ में एक आरोपी घायल
पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी सौरभ उर्फ शुभम खटीक के पैर में गोली मारी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे आरोपी अमित झा को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
सौरभ उर्फ शुभम खटीक आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम दुलाना का निवासी है। उस पर राजस्थान पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सौरभ ने जयपुर में 80 लाख रुपये की ज्वेलर्स की लूट को अंजाम दिया था। अमित झा आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में राजस्थान के भरतपुर में अस्थायी रूप से रह रहा था।
लूट का तरीका और आरोपियों की योजना
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे किसी भी लूट से पहले रेकी करते थे। वे फैक्ट्री संचालकों, ज्वैलर्स और उद्योगपतियों को निशाना बनाते थे। घटना के समय मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे और वॉकी-टॉकी के जरिए आपस में संपर्क करते थे। लूट के बाद वे लंबे समय तक इलाके से गायब रहते थे।
बरामदगी और पुलिस टीम की सफलता
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.25 लाख रुपये, वॉकी-टॉकी, अवैध हथियार, कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में सीओ इगलास, सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव, स्वाट टीम प्रभारी धीरज कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अन्य साथियों की तलाश और लूट के मामलों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है।
रिपोर्ट: हिन्दुस्तान मिरर