अलीगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने 100 किलोग्राम गांजा और एक टाटा सफारी गाड़ी बरामद की

Report: Hindustan Miror

अलीगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो झारखंड से गांजा लाकर अलीगढ़ में बेचते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 100 किलोग्राम गांजा और एक टाटा सफारी गाड़ी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। एसपी ग्रामीण अमृत जैन के अनुसार, थाना अकराबाद पुलिस, रूरल स्क्वाड टीम, और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह गिरोह अलीगढ़ में युवाओं को गांजा बेचकर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों में माधव सिंह (20), नितीश प्रताप सिंह (19), सलमान (48), शुभम शर्मा, दीपक कुमार, और भूरा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी जूम कार ऐप से गाड़ियां किराये पर लेकर तस्करी करते थे। बरामद टाटा सफारी भी जूम कार ऐप से किराये पर ली गई थी। आरोपी इससे पहले भी दो बार झारखंड से गांजा लाकर अलीगढ़ में अपने साथियों को सप्लाई कर चुके हैं।

यह कार्रवाई अलीगढ़ पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जो युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Report: Hindustan Miror

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *