हिन्दुस्तान मिरर :झांसी के एसएसपी कार्यालय में सोमवार को दरोगा संदीप यादव और सिपाही अनुज कुमार के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। सिपाही ने दरोगा पर गाली-गलौज का आरोप लगाया, जबकि दरोगा ने सिपाही पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और पुलिस लाइन कॉलोनी में पड़ोसी हैं। अनुशासनहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।
घटना के पीछे दरोगा की पत्नी के ट्रांसफर का विवाद माना जा रहा है। दरोगा संदीप यादव की पत्नी, जो कांस्टेबल हैं, का तबादला शहरी क्षेत्र से देहात क्षेत्र में किया गया था। दरोगा को शक था कि सिपाही अनुज कुमार ने एसएसपी कार्यालय में उनकी पत्नी के खिलाफ नकारात्मक बातें कही हैं, जिससे ट्रांसफर प्रभावित हुआ। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
इस घटना ने झांसी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि जिन पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वे ही आपस में इस तरह लड़ते नजर आए।
हिन्दुस्तान मिरर