हिन्दुस्तान मिरर :अलीगढ़, 29 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एएमयू शाखा के सहयोग से एक वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। यह अभियान एसबीआई की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल का हिस्सा है और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
तीन दिवसीय इस अभियान का उद्घाटन एएमयू कुलपति प्रो. नईमा खातून ने मेडिकल कॉलोनी में पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय और एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रो. खातून ने अपने संबोधन में कहा कि सर सैयद अहमद खान ने एक हरित और स्वच्छ परिसर की कल्पना की थी, और इस दिशा में एसबीआई का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों से पर्यावरणीय स्थिरता और पारिस्थितिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
600 पौधों का रोपण, 1,800 और लगेंगे
भूमि और उद्यान विभाग के प्रभारी सदस्य प्रो. जकी अनवर सिद्दीकी और एसबीआई एएमयू शाखा प्रबंधक श्री फारुख शम्सी ने संयुक्त रूप से इस अभियान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय और वैश्विक स्थिरता लक्ष्यों के अनुरूप है और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है।
प्रो. सिद्दीकी के अनुसार, पहले चरण में मेडिकल कॉलोनी और सर सैयद हाउस में सागौन, अर्जुन, करौंदा, नींबू, अमरूद, अनार, मीठा नींबू और आम समेत लगभग 600 पौधे लगाए गए हैं। 31 जनवरी तक इस अभियान के तहत मौलाना आजाद लाइब्रेरी, लालाजार कोठी, वन्यजीव विज्ञान विभाग और विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर कुल 1,800 पौधे लगाए जाएंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी
इस अभियान में प्रो. मोहसिन खान (वित्त अधिकारी), प्रो. वसीम अली (प्रॉक्टर), प्रो. शकील अहमद (एमआईसी, संपत्ति और वक्फ), प्रो. फरीद मेहदी (एमआईसी, भवन निर्माण), प्रो. सलमान हमीद (एमआईसी, बिजली), प्रो. अबरार अहमद खान (वनस्पति विज्ञान विभाग) सहित कई विश्वविद्यालय अधिकारियों ने भाग लिया।
एसबीआई की ओर से श्रीमती मेघा गौर शर्मा (मुख्य प्रबंधक, एसबीआई आरबीओ-4), श्री सुभाष चंदा झा (उप शाखा प्रबंधक, एसबीआई, एएमयू शाखा), सुश्री मीनाक्षी लोधी (प्रबंधक मानव संसाधन, एसबीआई आरबीओ-4) और अन्य कर्मचारियों ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
इको क्लब के छात्रों ने निभाई अहम भूमिका
डॉ. तारिक आफताब (एसोसिएट एमआईसी, भूमि और उद्यान विभाग) ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एएमयू के इको क्लब के छात्रों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती है और छात्रों को प्रकृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
31 जनवरी तक जारी रहेगा वृक्षारोपण अभियान
वृक्षारोपण अभियान 31 जनवरी तक चलेगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों और परिसरों में पौधे लगाए जाएंगे। यह अभियान हरित भविष्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एएमयू और एसबीआई के संयुक्त प्रयासों का एक शानदार उदाहरण है।