279 वर-वधुओं को कराए गए फेरे, 34 का कराया गया निकाह
हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़, 30 जनवरी 2025 ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकास खण्ड जवां के प्रधान गेस्ट हाउस में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जिले के 313 नव दंपतियों का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 ब्लॉक प्रमुख जवां ठा0 हरेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत उपेन्द्र सिंह नीटू, जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ आलोक आर्य सहित अन्य प्रमुख अधिकारियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उन्हें पुष्पवर्षा से सम्मानित किया।
इस आयोजन में पं0 भुवनेश कुमार वशिष्ट ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराए, जबकि मुफ्ती मोहम्मद सलमान एवं मौलाना कलीमुद्दीन ने कुरान की आयतें पढ़कर निकाह संपन्न कराया।
मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप सामूहिक विवाह
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के मूल मंत्र को सार्थक करते हुए, मुख्यमंत्री श्री योगी जी की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप प्रदेशभर में गरीबों, पिछड़े वर्गों और मजदूरों की बेटियों की शादी धूमधाम से संपन्न कराई जा रही हैं। इस योजना के तहत हर जाति, धर्म और सम्प्रदाय की बेटियों को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को इस तरह से रूपरेखा दी है कि कोई भी लाभार्थी परिवार इस शादी के आयोजन के दौरान आर्थिक बोझ से परेशान न हो।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने जानकारी दी कि इस सामूहिक विवाह समारोह में 313 नव दंपतियों में से 34 मुस्लिम समुदाय के थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हर दंपति को 51 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है, जिसमें से 35 हजार रुपये वधु के बैंक खाते में, 10 हजार रुपये उपहार सामग्री के रूप में और 6 हजार रुपये वैवाहिक व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम, बीडीओ जवां रूपेश कुमार मंडल, बीडीओ गंगीरी स्मृति अवस्थी, बीडीओ अतरौली वेदप्रकाश, बीडीओ टप्पल दीपक वर्मा, बीडीओ लोधा आदिल फैज और अन्य अधिकारी, बीडीओ तथा लाभार्थियों के परिजन उपस्थित रहे। विवाह समारोह का संचालन अर्चना फौजदार द्वारा किया गया।