हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 30 जनवरी 2025: निदेशक प्रशासन एवं विकास पशु पालन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार, जीव जन्तु कल्याण पखवाड़ा एवं वसंत पंचमी दिवस के अवसर पर जीव जन्तु कल्याण दिवस मनाने हेतु किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण करने के लिए मण्डल के नामित नोडल अधिकारी डा. संजय मिश्रा, उप निदेशक मुख्यालय ने गुरुवार को अलीगढ़ जिले का भ्रमण किया।
अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल ताहरपुर का निरीक्षण
डॉ. संजय मिश्रा ने अपने भ्रमण के दौरान विकास खण्ड इगलास स्थित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल ताहरपुर का भी निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्थाएं पूरी तरह से संतोषजनक पाई गईं। इस दौरान उन्होंने गौवंशों के आश्रय स्थल की साफ-सफाई, उनके स्वास्थ्य और पोषण संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
कान्हा गौशाला का निरीक्षण
इसके बाद, डॉ. मिश्रा ने नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया। यहां भी सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं और गौशाला में रह रहे गौवंशों की देखभाल की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया।
अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और चिकित्सक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने सभी अधिकारियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और आगे भी इस प्रकार की व्यवस्थाओं को बनाए रखने की बात की।
इस भ्रमण के दौरान सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकर नोडल अधिकारी ने संतोष जताया और मण्डल में पशु कल्याण से जुड़ी योजनाओं की सफलता की सराहना की।