जिलाधिकारी ने किया विकासखंड अकराबाद का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने विकासखंड अकराबाद का निरीक्षण करते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति और रात्रि निवास की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ब्लॉक मुख्यालय में ही रात्रि विश्राम करें, जिससे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके।

शासन की प्राथमिकता योजनाओं की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शासन की प्राथमिक योजनाओं जैसे कि जीरो पॉवरिटी, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम आवास तथा नए आवासों के लिए सर्वे एवं स्टाफ की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नीरज शर्मा ने बताया कि सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से ब्लॉक में संचालित किया जा रहा है।

फैमिली आईडी योजना के तहत 6300 के लक्ष्य के सापेक्ष 1800 परिवारों का कार्य पूर्ण किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही विकासखंड में पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने और परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

ग्राम लधौआ में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

निरीक्षण के अगले चरण में जिलाधिकारी ने ग्राम लधौआ का दौरा किया, जहां उन्होंने अमृत, अन्नपूर्णा मॉडल शॉप, सीएससी सेंटर और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुशीला देवी से शौचालय के रखरखाव और उनके भुगतान की जानकारी ली। सुशीला देवी ने बताया कि उन्हें समय पर भुगतान प्राप्त हो रहा है।

ग्राम प्रधान संध्या मानवेन्द्र ने जानकारी दी कि पंचायत निधि से गांव में कई विकास कार्य कराए गए हैं। गांव में लगभग 3000 मतदाता हैं और चार विद्यालय संचालित हो रहे हैं।

सराहना और निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप और सीएससी सेंटर के भवन एवं उनकी साज-सज्जा की सराहना की। उन्होंने पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करें और पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ दिलाने में पूरी सक्रियता दिखाएं

इस निरीक्षण के दौरान एपीओ राजवीर सिंह राठौर सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *