अलीगढ़ महोत्सव-2025 का भव्य उद्घाटन

मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया उद्घाटन

मनोरंजन के साथ स्थानीय प्रतिभाओं, किसानों, उद्यमियों एवं व्यापारियों को प्राथमिकता

अलीगढ़, 02 फरवरी 2025: वसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रदेश के मा0 कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने 145वीं राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

प्रदर्शनी उद्घाटन एवं उद्योग मंडप का अवलोकन

मा0 मंत्री जी ने उद्योग मंडप एवं कृषि कक्ष का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। कृषि कक्ष में विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पं0 दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। पलवल होडल के ब्रजलोक कलाकारों द्वारा ढोल-नगाड़े की प्रस्तुति दी गई, जिसमें मा0 मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने भी सहभागिता की।

शहीदों को नमन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात दरबार हॉल में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान संपन्न हुआ। इसके बाद मा0 मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने नीरज-शहरयार पार्क पहुंचकर शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की। उद्घाटन समारोह में कृष्णाजंलि नाट्यशाला में माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। संगीता डांस एकेडमी के बच्चों ने गणेश वंदना पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं बनारस से आए ऋचा पाण्डेय ग्रुप ने कत्थक नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी।

प्रदर्शनी के सफल आयोजन का आश्वासन

अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रदर्शनी प्रभारी अधिकारी अमित कुमार भट्ट ने स्वागत संबोधन में आश्वस्त किया कि अलीगढ़ की ऐतिहासिक प्रदर्शनी का आयोजन पूर्ण भव्यता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ताला, तालीम, तहजीब और तरक्की के शहर अलीगढ़ की यह नुमाइश ऐतिहासिक पहचान बनाए रखेगी।

मा0 मंत्री जी का संबोधन

मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी उत्तर भारत का एक प्रतिष्ठित आयोजन है। उन्होंने बताया कि उद्योग कक्ष में 28 जिलों के ओडीओपी उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं, जो एक अनूठी मिसाल है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि प्रदर्शनी का आयोजन इस प्रकार किया जाए कि यह केवल मनोरंजन का साधन न बनकर किसानों, व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए भी लाभदायक साबित हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया। साथ ही, मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी का प्रचार-प्रसार करें।

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आर0पी0 सिंह, मा0 विधायकगण श्री अनिल पाराशर, श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, श्री सुरेन्द्र दिलेर, मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह, डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा, ठा0 श्यौराज सिंह, जिला महामंत्री श्री शिव नारायण शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चौ0 देवराज सिंह, मानव महाजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीए पंकज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, एसीएम संजय मिश्रा, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एडीएम गभाना विनीत गर्ग, डिप्टी कलेक्टर अनिल कटियार, बीएसए राकेश कुमार सिंह, नुमाइश बाबू अर्पित शर्मा, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और दर्शकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज राजपूत एवं नीतू सारस्वत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *