हिन्दुस्तान मिरर:अलीगढ़, 04 फरवरी 2025 मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने मंगलवार को नुमाइश मैदान स्थित कृषि कक्ष में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय विराट किसान मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह मेला वर्ष 2024-25 में एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय (दक्षिण पश्चिमी अर्धशुष्क जोन) आयोजन के अंतर्गत आयोजित किया गया है।
मिलेट्स एवं सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने किसानों को मिलेट्स (श्री अन्न) से बनने वाले खाद्य पदार्थों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को मिलेट्स के स्वास्थ्य लाभ एवं उनके उत्पादन से होने वाले आर्थिक फायदे के बारे में जागरूक किया।
कृषि वैज्ञानिकों ने दी तकनीकी जानकारी
- डा0 के0डी0 दीक्षित ने श्री अन्न की उपयोगिता एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रकाश डाला।
- डा0 अशरफ खॉन ने मूंग, उर्द एवं जायद सब्जियों में रोग और कीटों के समेकित प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी।
- डा0 ए0एच0 वारसी ने मूंगफली की खेती से अधिक लाभ प्राप्त करने एवं गेहूं में इफको 19ः19ः19 के छिड़काव द्वारा उत्पादन बढ़ाने की तकनीक बताई।
कार्यक्रम में विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) सतीश मलिक, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, उप कृषि निदेशक (शोध) प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जयसवाल, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी कोल संतोष कुमार प्रभाकर सहित कई कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने सभी किसानों एवं उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं औपचारिक रूप से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।