हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 5 फरवरी: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) गर्ल्स स्कूल में कक्षा 10 की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जुबिया आरिफ को “मिस फेयरवेल” का खिताब दिया गया। अलीशबा मलिक प्रथम रनर-अप और अदिति चौधरी द्वितीय रनर-अप घोषित की गईं। वहीं, रिफा फातिमा को “मिस डिसेंट” और शांजा खान को “मिस गॉर्जियस” के खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और स्कूल की पूर्व छात्रा रिजवाना तौकीर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने विद्यालय का हमेशा आभार व्यक्त करना चाहिए और जब वे सक्षम हों, तो किसी भी रूप में अपने स्कूल को योगदान देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से मेहनत और समर्पण के साथ ज्ञान अर्जित करने और अपने करियर को आगे बढ़ाने की अपील की।
स्कूल की प्रिंसिपल आमना मलिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने ग़ज़ल, कव्वाली और एकल गायन प्रस्तुत किया। इसके अलावा, सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे विषयों पर नाटक भी प्रस्तुत किए गए।
इर्तिका, उमराह, सिफत और अरीबा ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि सिफत मिर्जा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।