हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 5 फरवरी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एयूवी क्लब की टीम सिंगापुर में होने वाली प्रतिष्ठित सिंगापुर ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल चैलेंज (एसएयूवीसी) 2025 प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता 14 से 17 मार्च 2025 तक सिंगापुर में आयोजित की जाएगी।
टीम ने इस प्रतियोगिता के लिए एक उन्नत स्वायत्त अंडरवाटर वाहन, ‘एसईए 5.0’ को विकसित किया है। एसईए 5.0 में उच्च प्रदर्शन वाले थ्रस्टर्स, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोलर जैसे अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों का समावेश किया गया है। इन तकनीकों की मदद से एसईए 5.0 जटिल अंडरवाटर कार्यों को सटीकता और दक्षता से अंजाम दे सकेगा।
यह 14 सदस्यीय टीम ‘आईएन 04’ के नाम से जानी जाती है और उनकी मेहनत और तकनीकी उत्कृष्टता को देखते हुए एएमयू ने इस सफलता को अपनी इंजीनियरिंग कॉलेज की शैक्षिक गुणवत्ता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में देखा है। टीम का यह योगदान एएमयू के छात्रों के तकनीकी कौशल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में भविष्य की दिशा को भी प्रदर्शित करता है।
टीम ने अपने एक बयान में कहा कि यह सफलता कॉलेज के समर्थन और उनकी निरंतर मेहनत का परिणाम है, जो इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रही है। इस प्रतियोगिता से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए संबंधित संपर्क विवरण पर पहुंचा जा सकता है