हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़ 6 फरवरीः अलीगढ़ मुस्ल्मि यूनिवर्सिटी के जेएन मेडीकल कालिज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के जवां स्थित ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) में प्रोफेसर सायरा मेहनाज (अध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा विभाग) के मार्गदर्शन और प्रोफेसर उज्मा इरम (सदस्य प्रभारी, आरएचटीसी) और डॉ. तबस्सुम नवाब की देखरेख में विश्व कैंसर दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डॉक्टरों, रेजीडेंट और इंटर्न ने कैंसर से जुड़े मिथकों एवं सावधानियां बरतने के बारे में जागरूक किया।
डॉ. उज्मा इरम ने बीमारी से जुड़े विभिन्न मिथकों पर चर्चा करते हुए लोगों से कैंसर का कारण बनने वाली के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और नियमित शारीरिक कसरत करने से हम इस बीमारी सहित अन्य बीमारियों से भी बच सकते हैं।
डॉ. अस्मा अशरफ (जूनियर रेजीडेंट) और डॉ. सत्येंद्र (इंटर्न) ने विभिन्न प्रकार के कैंसर के जोखिम कारकों के बारे में बताया, जबकि डॉ. सिदरा (इंटर्न) ने कैंसर के सामान्य लक्षण और जरूरी जांच के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
डॉ. शफिया शफीक (जूनियर रेजिडेंट) ने कैंसर की रोकथाम और नियंत्रण तथा विभिन्न जांच विधियों पर चर्चा की, जबकि डॉ. इरम आबिद (सीनियर रेजिडेंट) ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये।