हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़, 6 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के एमएससी (एप्लाइड भूविज्ञान) के छात्रों की एक टीम ने राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना में भूविज्ञान क्षेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दौरा किया और उन्हें भूवैज्ञानिक विशेषताओं के बारे में बताया।
प्रो. एमईए मंडल (टूर इंचार्ज) के नेतृत्व में छात्र दल ने डॉ. तहरीक सिद्दीकी और डॉ. इफ्तिखार अहमद के साथ रायपुर गांव में एक आउटरीच कार्यक्रम के तहत यह टीम बयाना गांव पहुंची और ग्रामीणों को भूविज्ञान के महत्व के बारे में जानकारी दी ।
भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राशिद उमर ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की पहल से वैज्ञानिक अनुसंधान और सामुदायिक जागरूकता के एकीकरण में मदद मिलती है, जो देश में क्षेत्र-विशिष्ट विकास में योगदान देते