मण्डलायुक्त ने गौवंश आश्रय स्थल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,

गौआश्रय स्थल में बायो फर्टिलाइजर यूनिट की स्थापना एवं वृक्षारोपण के निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन, सफाई व्यवस्था पर संतोष

अलीगढ़, 06 फरवरी 2025: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल संगीता सिंह ने अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल छेरत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां का निरीक्षण किया।

गौआश्रय स्थल का निरीक्षण एवं निर्देश

गौआश्रय स्थल की समीक्षा के दौरान अपर निदेशक पशुपालन डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि इसका निर्माण वर्ष 2019 में हुआ था। यहां 112 मादा एवं 69 नर गौवंश संरक्षित हैं और सभी की टैगिंग हो चुकी है। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 22 गौवंश दिए गए हैं, जिनका अक्टूबर 2024 तक का भुगतान लाभार्थियों को हो चुका है।

मण्डलायुक्त ने गौवंश टैगिंग पंजिका, मृत गौवंश पंजिका, चिकित्सा पंजिका एवं भ्रमण पंजिका का अवलोकन किया। वर्तमान में 48 कुंतल भूसा उपलब्ध है, और कुछ किसान गोबर के बदले हरा चारा उपलब्ध कराते हैं। मण्डलायुक्त ने इसका रिकॉर्ड रखने और बायो फर्टिलाइजर यूनिट की स्थापना के निर्देश दिए। साथ ही, गौशाला परिसर में छायादार वृक्ष लगाने की भी बात कही। इस अवसर पर उन्होंने गौमाता का पूजन कर उन्हें हरा चारा व गुड़ खिलाया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण एवं पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने प्रेरणा कैंटीन समेत पूरे चिकित्सालय परिसर का अवलोकन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नीरज त्यागी ने डंपिंग यार्ड के वाहनों से उड़ने वाली धूल की समस्या से अवगत कराया। इस पर मण्डलायुक्त ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू सूर्यवंशी एवं बीडीओ जवां रूपेश कुमार मंडल को अस्पताल की बाउंड्रीवाल बनाने और वृक्षारोपण कर परिसर को सुरक्षित एवं सुंदर बनाने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने नवनिर्मित पैथोलॉजी लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया और निरीक्षण के दौरान क्यूआर कोड स्कैन कर मरीजों को रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा की सराहना की। अस्पताल के आसपास जलभराव की समस्या के समाधान हेतु नाले के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

जनरल वार्ड के निरीक्षण में भर्ती मरीज रिजवाना का आयुष्मान कार्ड लंबित होने की जानकारी मिलने पर मण्डलायुक्त ने तत्काल शासन स्तर पर वार्ता कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंकित सिंह ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे आकस्मिक सेवाएं, प्रसव सेवाएं, ओपीडी, भर्ती रोगी सेवाएं, डिजिटल एक्स-रे, एएनसी क्लीनिक, सिजेरियन ऑपरेशन, मोतियाबिंद एवं नेत्र शल्य चिकित्सा, पैथोलॉजी लैब, फार्मेसी, और परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध हैं। वर्ष 2022-23 में जवां सीएचसी को उत्तर प्रदेश में तीसरा एवं मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।

मण्डलायुक्त ने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।

इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *