राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2025 में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़: राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2025 के अंतर्गत कृष्णा अंजलि मंच पर मानवी सेवा परिषद द्वारा “आत्मनिर्भर भारत” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत कौशल नाथ योगी महाराज जी, डॉ. विभव वार्ष्णेय, इं. राजीव शर्मा (महानगर अध्यक्ष, भाजपा) और आशीष गोयल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

कार्यक्रम की शुरुआत बंसल टॉयज, रामघाट रोड की बहनों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद दीक्षा डांस क्लासेस के बच्चों ने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत पर शानदार प्रस्तुति दी, जिसने देशभक्ति की भावना को प्रबल कर दिया। वहीं, मानवी सिलाई सेंटर, नौरंगाबाद की बहनों ने “मोरनी बनके आयो श्याम” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा गया।

अतिथियों के प्रेरणादायक विचार

मुख्य अतिथि इंजीनियर राजीव शर्मा ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियाँ बेहद उत्कृष्ट थीं और ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे भविष्य में अलीगढ़ का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।

महंत कौशल नाथ योगी ने कहा कि यदि महिलाएँ आत्मनिर्भर बनेंगी, तो देश भी आत्मनिर्भर बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का “आत्मनिर्भर भारत” का सपना साकार होगा।

डॉ. विभव वार्ष्णेय ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अतिथियों का सम्मान

गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम संचालन और विशेष अतिथि

कार्यक्रम का सफल संचालन दीक्षा ठाकुर व क्षमता बंसल ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. अंकुर अग्रवाल, वैशाली सिंह, सरिता अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, सारिका राठौर, चेतराम सत्संगी, मनीष ठाकुर, विवेक अग्रवाल, सुभाष बी शानू, अजय शर्मा, ममता शर्मा, गुंजन शर्मा, शशि शर्मा, सत्यवती देवी, अमित झा आदि शामिल थे।

कार्यक्रम संयोजिका भावना शर्मा ने सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *