एएमयू के अंतःविषयी नैनोटेक्नोलॉजी केंद्र द्वारा 19-20 फरवरी को कैंसर पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 8 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंतःविषयी नैनोटेक्नोलॉजी केंद्र द्वारा 19-20 फरवरी को “सहयोग के माध्यम से कैंसर को हरानाः कैंसर नैनोमेडिसिन कंसोर्टियम की स्थापना” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षाविदों, चिकित्सकों और छात्रों को कैंसर में नवीनतम शोध के बारे में बताना और कैंसर से लड़ने में सहयोगी कार्य के महत्व पर जोर देना है।

संगोष्ठी के संयोजक डॉ. एम. अजहर अजीज ने बताया कि भटनागर पुरस्कार विजेता, प्रोफेसर बुशरा अतीक (आईआईटी कानपुर), डॉ कौसर मोहम्मद अंसारी (सीएसआईआर- भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान, लखनऊ), डॉ एम. जैनुद्दीन (कैंसर दवा विकास जुबिलेंट बायोसिस लिमिटेड, बैंगलोर) और डॉ कुमार रेशीकेश (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली) संगोष्ठी के मुख्य वक्ता होंगे।

संगोष्ठी में कैंसर अनुसंधान, व्यक्तिगत और सटीक चिकित्सा, नैनोमेडिसिन, अनुवाद संबंधी अनुसंधान, ऑन्कोलॉजी दवा विकास और कृत्रिम बुद्धिमत्ता आदि जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सार प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 है। अधिक जानकारी nanomedicineconsortium@gmail.com पर ईमेल द्वारा प्राप्त कि जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *