सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायतें प्राप्त, 08 का हुआ निस्तारण

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 15 फरवरी 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील कोल सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 53 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

विभिन्न शिकायतों का हुआ समाधान

भूमि विवाद का निस्तारण

जवां ब्लॉक के ग्राम मैंमड़ी निवासी मंगल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ोसी काश्तकार उसके निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम कोल को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर भूमि का चिन्हांकन करें और समस्या का शीघ्र निस्तारण कराएं।

जलनिकासी की समस्या का समाधान

सिंघारपुर निवासी सुनीत कुमार ने गांव में जलनिकासी की समस्या को उठाते हुए बताया कि गांव का पानी खेतों में आकर फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जलनिकासी की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।

विद्युत सुरक्षा को लेकर कार्रवाई

ब्लॉक लोधा के गांव करीलिया निवासी सुरजीत कुमार ने गांव के आबादी क्षेत्र से गुजर रही 11 केवीए विद्युत लाइन के कारण संभावित दुर्घटना की आशंका जताई और इसे हटाकर बंच केबिल लगाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने एसई हाइडिल को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

गंदे पानी की शिकायत पर त्वरित समाधान

प्रतिभा कॉलोनी निवासी सुदर्शन प्रकाश शर्मा ने इण्डिया मार्का हैण्डपम्प से गंदा पानी आने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि वे समस्या का तत्काल समाधान करें।

पेंशन, आवास और विद्युत बिल से जुड़ी शिकायतें

इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेंशन, आवास, विद्युत बिल समेत अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें और निर्धारित समयावधि के भीतर समाधान करें।

उच्चाधिकारियों की उपस्थिति

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजीव रंजन के साथ एसएसपी संजीव सुमन, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *