संवादहीनता समस्याएं पैदा करती है, अधिकारी जनप्रतिनिधियों के कॉल करें रिसीव

लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता कराएं सुनिश्चित

अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुॅचाएं

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 15 फरवरी 2024 प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 महापौर श्री प्रशांत सिंघल एवं मा0 विधायकगणों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखें

मा0 मंत्री जी ने अधिकारियों को सचेत किया कि वे जनप्रतिनिधियों के फोन अवश्य रिसीव करें, क्योंकि संवादहीनता समस्याओं को जन्म देती है। जिले में संचालित विकास कार्यों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने और विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के संचालन के लिए जारी रोस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक एवं विकासपरक योजनाओं और विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

विद्युत विभाग की समीक्षा

मा0 मंत्री जी ने नेडा विभाग द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्ट्रीट लाइट योजना एवं विधायक निधि से स्थापित विद्युत लाइटों की समीक्षा की। उन्होंने वारंटी पीरियड में ही खराब होने वाली लाइटों के सत्यापन के निर्देश दिए।

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का समय निर्धारित रोस्टर के अनुसार बदलने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। साथ ही, उन्होंने सिंचाई हेतु निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों की समय पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

मनरेगा योजना की समीक्षा

मनरेगा योजना के अंतर्गत जिले में 1.31 लाख जॉब कार्ड धारक हैं। 28.22 लाख मानव दिवस सृजित कर 94 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत छह माह में अपात्र लोगों से 12 लाख रुपये की रिकवरी की गई है और चार ग्राम प्रधानों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। मंत्री जी ने निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए सतत निरीक्षण किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में डीडीयू चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं एवं उपकरणों को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को इन सेवाओं का समुचित लाभ मिले।

दुग्ध विकास कार्यक्रम की समीक्षा

जिले में 1.13 करोड़ रुपये का दुग्ध भुगतान करा दिया गया है और कोई भी भुगतान लंबित नहीं है। जिले में 150 पंजीकृत दुग्ध समितियां हैं और 15 नई समितियों का संचालन होने वाला है। पराग दूध की सप्लाई जेल समेत अन्य विभागों में की जा रही है। इस पर मा0 सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभागों को पराग दूध के उपयोग संबंधी पत्र प्रेषित किए जाएं।

जल जीवन मिशन एवं पर्यटन विकास

मा0 मंत्री जी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में पाइप पेयजल आपूर्ति आरंभ हो गई है, वहां की सड़कों का री-स्टोरेशन सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद ही अन्य ग्रामों में कार्य आरंभ किया जाए।

पर्यटन विभाग की समीक्षा में उन्होंने शहीदे आजम भगत सिंह की शरण स्थली रहे खैर के शादीपुर ग्राम, धरणीधर सरोवर इगलास समेत अन्य प्रस्तावों को आगामी कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए।

गौवंश संरक्षण

गौवंश संरक्षण की समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी ने सीवीओ को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के सहयोग से गौवंशों के लिए इलेक्ट्रिक शवदाह गृह हेतु भूमि चिन्हित कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाए।

नगर निगम एवं उद्योग विभाग की समीक्षा

मा0 मंत्री जी ने नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए शहर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उद्योग विभाग की समीक्षा में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जीबीसी जिले से 10,293 करोड़ रुपये के 275 निवेश प्रस्ताव तैयार कराए गए हैं, जिनमें से 5,500 करोड़ रुपये के 203 प्रस्ताव उत्पादनरत हैं। 72 में से 8 इकाइयां मार्च तक एवं 11 इकाइयां मई तक संचालित हो जाएंगी।

उन्होंने बताया कि तालानगरी फेज-1 एवं 2 के साथ ही महानगर योजना 2031 में तालानगरी के समीप लगभग 300 एकड़ क्षेत्र को औद्योगिक भूमि में शामिल किया गया है। इस पर मंत्री जी ने यूपीसीडा को तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिए।

कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन

बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में लूट की घटनाओं में 40% और हत्या की घटनाओं में 33% की कमी आई है। हाल ही में इब्राहिमपुर गांव में हुई घटना पर त्वरित संज्ञान लिया गया और अब वहां स्थिति सामान्य है। उन्होंने यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु जिले में रिंग रोड की आवश्यकता बताई।

बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्यों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा और लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों को सुनिश्चित रूप से मिलेगा।

बैठक में मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, मा0 विधायक खैर श्री सुरेंद्र दिलेर, मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह, डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रो0 तारिक मंसूर, जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चौ0 देवराज सिंह, जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा, नगर आयुक्त श्री विनोद कुमार, सीडीओ श्री प्रखर कुमार सिंह, एडीएम श्री अमित कुमार भट्ट, श्री पंकज कुमार, श्रीमती मीनू राणा, पीडी श्री भालचंद त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *