हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 15 फरवरी‘ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि शल्य चिकित्सा विभाग में रेजिडेंट डॉ. माधव चैधरी को उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन (यूपीऑर्थोकॉन) में डॉ. भास्कर मल पीजी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हाल ही में आयोजित सम्मेलन के दौरान उनके शोध पत्र प्रस्तुति के लिए प्रदान किया गया।
उनका शोध पत्र ‘‘नेग्लेक्टेड, कंबाइंड लैटरल कोंडाइल ह्यूमरस विथ ओलेक्रेनॉन फ्रैक्चरः रेयरेस्ट ऑफ द रेयर‘‘ छह चयनित शोध पत्रों में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया, जो राज्य भर के विभिन्न संस्थानों से प्रस्तुत किए गए थे। इनमें डा. माधव के शोध पत्र को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
अस्थि शल्य चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रो. अब्दुल कय्यूम खान और अन्य संकाय सदस्यों ने डॉ. चैधरी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी है।