हिन्दुस्तान मिरर | 20 फरवरी 2025
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस बजट में छात्राओं, युवाओं, उद्यमियों, किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दिया गया है।
छात्राओं को मिलेगी फ्री स्कूटी, युवाओं को स्मार्टफोन और ब्याजमुक्त लोन
योगी सरकार ने पहली बार मध्यप्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने की घोषणा की है। सरकार युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट पहले की तरह ही उपलब्ध कराएगी। साथ ही, रोजगार के लिए युवाओं को ब्याजमुक्त लोन देने का भी ऐलान किया गया है।
राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सभी जिलों में कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा की है, जिससे छात्रों को घर के पास ही बेहतर कोचिंग सुविधा मिल सके।
उद्यमिता को बढ़ावा, हर साल बनेंगे 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यम
बजट में हर साल 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे छोटे कारोबारियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
लखनऊ में बनेगी AI सिटी, यूपी को मिलेगी हाई-टेक पहचान
सरकार ने लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी बनाने का ऐलान किया है। यह सिटी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का बड़ा केंद्र बनेगी, जिससे राज्य में डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
यूपी में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, एक्सप्रेसवे और कॉरिडोर को मिली बड़ी रकम
सरकार ने यूपी में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए भारी बजट का प्रावधान किया है—
• मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट।
• आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनेगा, जिस पर 900 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
• गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा, जिसके लिए 50 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
• मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
• बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए भी 50 करोड़ रुपए का बजट।
अयोध्या बनेगी सोलर सिटी, 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी का दर्जा
योगी सरकार ने अयोध्या को सोलर सिटी बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा, 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
छुट्टा पशुओं और निराश्रित महिलाओं के लिए बड़ी मदद
• छुट्टा पशुओं के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान।
• निराश्रित महिलाओं की पेंशन के लिए 2980 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
• मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 700 करोड़ रुपए।
महिला सुरक्षा और बच्चों के लिए नई योजनाएं
• वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, झांसी और आगरा में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला हॉस्टल बनाए जाएंगे।
• कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों की देखभाल के लिए 252 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।
वित्तमंत्री ने शेर और रामचरितमानस की चौपाई पढ़कर किया बजट पेश
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण की शुरुआत एक शेर पढ़कर की—
“इस धरा से हर अंधेरे को मिटाकर, सूर्य का पर्याय बनना चाहता हूं,
आदमी के शौर्य के इतिहास का, श्रेष्ठतम अध्याय बनना चाहता हूं।”
उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई का भी उल्लेख किया और कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश के विकास का एक ऐतिहासिक अध्याय साबित होगा।
बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री ने घर में पूजा-अर्चना की, फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे, जहां कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी। इसके बाद उन्होंने विधानसभा में बजट पेश किया। यह योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट है और अब तक का सबसे बड़ा बजट भी है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने लगातार छठी बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाया है।
बजट के बाद विधानसभा स्थगित
बजट भाषण 1 घंटे 41 मिनट तक चला। इसके बाद विधानसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट पर अब सदन में चर्चा होगी और विपक्ष अपनी प्रतिक्रिया देगा।