हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 22 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूमि और उद्यान विभाग द्वारा 27-28 फरवरी को गुलिस्ताने-सैयद में वार्षिक फ्लावर शो-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रंग-बिरंगी पुष्प सज्जा, गमले वाले पौधे और कटे फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिससे बागवानी की उत्कृष्टता को प्रोत्साहित किया जाएगा।
एएमयू की कुलपति, प्रो. नईमा खातून 27 फरवरी को प्रातः 10रू30 बजे फ्लावर शो का उद्घाटन करेंगी, जबकि कुलसचिव, मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और वित्त अधिकारी, प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान, विशिष्ट अतिथि होंगे।
भूमि और उद्यान विभाग के सदस्य प्रभारी, प्रो. अनवर शहजाद ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय के संस्थागत एवं निजी उद्यानों का मूल्यांकन 24 और 25 फरवरी को किया जाएगा। गमले वाले पौधों की प्रविष्टियां 26 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वीकार की जाएंगी, जबकि कटे हुए फूलों की प्रविष्टियां 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से पहले कार्यक्रम स्थल पर जमा करनी होंगी।
फ्लावर शो का समापन 28 फरवरी को दोपहर 3 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा, जिसमें अलीगढ़ के जिला अधिकारी, श्री संजीव रंजन (आईएएस), मुख्य अतिथि होंगे। जिला वन अधिकारी, श्री नवीन प्रकाश शाक्य (आईएफएस), और एएमयू के परीक्षा नियंत्रक, डॉ. मुजीब उल्लाह जुबैरी, मानद अतिथि होंगे।