मण्डलायुक्त ने महाशिवरात्रि, रमजान, होली, चैत्र-नवरात्र एवं ईद-उल-फितर को लेकर दिए सख्त निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर : अलीगढ़, 23 फरवरी 2025: मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने आगामी महाशिवरात्रि, रमजान, होली, चैत्र-नवरात्र एवं ईद-उल-फितर के मद्देनजर अलीगढ़ मण्डल के सभी जिलों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यक प्रबंध समय से पहले करने के निर्देश दिए हैं ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

सड़कों और आवागमन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान

मण्डलायुक्त ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रमुख मार्गों का तत्काल निरीक्षण कर सड़कों की स्थिति सुधारने के आदेश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़कों पर कहीं भी गड्ढे, कंकड़-पत्थर न हों और न ही कोई अतिक्रमण हो। विशेष रूप से अलीगढ़ के साँकरा घाट, बुलंदशहर के नरौरा एवं रामघाट, कासगंज के सोरों, और बदायूं के कछला घाट के मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यातायात प्रबंधन और सुरक्षा के कड़े निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएं और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी चौराहों और मुख्य मार्गों पर पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए। जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन किया जाए और संकेतक बोर्ड लगाए जाएं।

महिला सुरक्षा और मंदिरों में विशेष व्यवस्था

मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रमुख मंदिरों, खासतौर पर अलीगढ़ के खेरेश्वर मंदिर, पर पर्याप्त बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जाए। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस की विशेष तैनाती की जाए, अलग कतार और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा महिला टॉयलेट की सुविधा सुरक्षित स्थानों पर उपलब्ध कराई जाए।

विद्युत आपूर्ति और सीसीटीवी निगरानी के निर्देश

विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे मण्डल में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी विद्युत पोल और तारों की जांच कर जर्जर पोल व झूलते तारों को तुरंत ठीक किया जाए। साथ ही, कांवड़ यात्रा मार्ग और मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और निजी सीसीटीवी धारकों से सहयोग लिया जाए।

होलिका दहन एवं नमाज की विशेष व्यवस्थाएं

होली और शुक्रवार की नमाज को देखते हुए 13 और 14 मार्च को विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद, तहसील, थाना एवं चौकी स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें कर सुनिश्चित करें कि होलिका दहन और नमाज पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही हो। किसी नए आयोजन की अनुमति न दी जाए और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश

नगर निकाय और ग्राम विकास विभाग को निर्देश दिया गया है कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, स्ट्रीट लाइट, और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कांवड़ यात्रा मार्गों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए टीमें तैनात की जाएं और सार्वजनिक शौचालयों को साफ रखा जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार सभी जनपदों में कानून-व्यवस्था और जनसुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए, ताकि सभी त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *