हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 22 फरवरी 2025 : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हरदुआगंज स्थित रूकमणि विहार गेस्ट हाउस में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की और सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
गरीब परिवारों को मिला सम्मानजनक विवाह का अवसर
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है। पहले जिन गरीब परिवारों की बेटियों की शादी आर्थिक तंगी के कारण सम्मानजनक तरीके से नहीं हो पाती थी, अब वे भव्य समारोहों के माध्यम से संपन्न हो रही हैं।
244 जोड़ों का विवाह संपन्न
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजना यादव, जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, उमेश पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नवदंपतियों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ने बताया कि 244 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 218 जोड़ों का वैदिक रीति-रिवाज से और 26 जोड़ों का मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह कराया गया।