अलीगढ़ में पूर्व सैनिक सम्मेलन का भव्य आयोजन

हिंदुस्तान मिरर: अलीगढ़, 24 फरवरी 2025 – राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजलि नाट्यशाला में पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं सैनिक परिवारों के सम्मान एवं उत्साहवर्धन हेतु पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के प्रयासों से संपन्न हुआ, जिसमें 1971 के युद्ध के वीर योद्धा वेटरन कर्नल जावेद खलील खॉन, वीएसएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस गरिमामय आयोजन में लगभग 500 पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। शहीद सैनिकों के आश्रितों और वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिकों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

सम्मान एवं आर्थिक सहयोग

कार्यक्रम के दौरान जनपद के दीन-दुखी नॉन-पेंशनर सैनिकों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। विंग कमांडर जितेंद्र कुमार चौहान (जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी) ने सिपाही वीरेंद्र कुमार, सिपाही जगवीर सिंह अत्री, सिपाही पुरुषोत्तम सिंह, सिपाही मुंशीलाल, सिपाही जयपाल सिंह श्योराण, सिपाही चंद्रपाल सिंह, सिपाही रघुवीर सिंह, सिपाही महेंद्र सिंह, सिपाही कन्हैयालाल, सिपाही भगवान सिंह समेत अन्य पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को ₹2000 के चेक वितरित कर सम्मानित किया।

देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।

सम्मेलन को सफल बनाने में पूर्व सैनिकों का योगदान

पूर्व कर्नल आर.के. सिंह, मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर आर.के. चौहान, सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन आसीन खॉन, सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन अजय सिंह, सूबेदार महीपाल सिंह समेत अन्य पूर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिक संघों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अंत में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर जितेंद्र कुमार चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *