हिन्दुस्तान मिरर: 3 मार्च: आगरा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी स्कूटी और बाइक चुराने में संलिप्त थे और उन्होंने 30 से 35 वाहनों की चोरी की बात स्वीकार की है। चोरी के बाद, ये आरोपी वाहनों को टुकड़ों में विभाजित कर पुर्जों के रूप में बेचते थे। पुलिस ने थाना सदर, सर्विलांस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की मदद से यह कार्रवाई की। हालांकि, गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह ऑन-डिमांड वाहन चोरी में भी संलिप्त था। यदि किसी मिस्त्री को किसी विशेष वाहन के पुर्जे की आवश्यकता होती, तो ये चोर उसी मॉडल का वाहन चोरी कर लाते थे। पकड़े गए आरोपियों में से एक मिस्त्री है, जो चोरी किए गए वाहनों के पुर्जे निकालकर उन्हें बेचता था। इससे उसे प्रति वाहन पांच से सात हजार रुपये का मुनाफा होता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नौ बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। इसके अलावा, दो मास्टर चाबियां, एक बाइक का इंजन और नंबर प्लेट भी जब्त की गई हैं। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।