हिन्दुस्तान मिरर: लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हुई दुर्घटना पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उचित प्रबंध किए होते, तो यह हादसा नहीं होता।
अखिलेश यादव ने कहा, “जो हुआ है, उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। यदि व्यवस्थाएं दुरुस्त होतीं, तो लोगों की जान न जाती।” उन्होंने आगे कहा कि वह हादसे के पीड़ितों से मिलने नहीं जाएंगे, क्योंकि यदि वे वहां जाते हैं, तो भाजपा के लोग उन पर राजनीति करने का आरोप लगाएंगे।
उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जिक्र करते हुए उम्मीद जताई कि इसमें महाकुंभ हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की जाएगी।
इस हादसे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है, जबकि प्रशासन इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए जांच की बात कर रहा है।