हिन्दुस्तान मिरर : अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दोदपुर निवासी खुशनुमा (25) के साथ दहेज के लिए उसकी ससुरालियों द्वारा मारपीट और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने 50 लाख रुपए के दहेज की मांग की, और जब इस पर दबाव नहीं बना पाया तो उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।
खुशनुमा का विवाह 20 मई 2022 को मुदस्सिर पुत्र फकरुद्दीन के साथ हुआ था। पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के विवाह में लगभग 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जिसमें नकद, ज्वैलरी, एसी, फ्रिज और बुलट जैसी महंगी चीजें शामिल थीं। हालांकि, शादी के कुछ ही दिन बाद ससुरालियों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और दहेज के लिए लगातार पैसे की मांग की।
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने पहले ही कर्ज लेकर कुछ पैसे दिए थे, लेकिन ससुराल वाले फिर भी संतुष्ट नहीं हुए और उसे लगातार दवाब बनाते रहे। आरोप है कि पीड़िता के साथ उसके गर्भवती होने के बावजूद मारपीट की गई, और एक दिन आरोपियों ने उसके पेट में लात मारी, जिससे उसका गर्भ गिर गया।
साथ ही, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका देवर भूरा उर्फ अयाजुद्दीन उसे छेड़ता था, और जब उसने इसका जिक्र अपने पति से किया, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इन घटनाओं के बाद पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
मुकदमे में पति मुदस्सिर, देवर भूरा उर्फ अयाजुद्दीन, भाभी साजिया, भतीजी महक, भतीजा अहमद, भांजा समीर, बहन सना, भाई चिंटू, बहन अफसीन, बहन सीवा और ससुर फकरुद्दीन को आरोपित किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।