एएमयू गर्ल्स स्कूल ने इंटर-स्कूल चैम्पियनशिप में वॉलीबॉल और बास्केटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 7 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने एएमयू इंटर-स्कूल चैम्पियनशिप में शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल और बास्केटबॉल दोनों स्पर्धाओं में विजय प्राप्त की। यह प्रतियोगिता एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) द्वारा आयोजित की गई थी।

इसके साथ ही, स्कूल की तीन वॉलीबॉल खिलाड़ी स्टेट वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भी शामिल हुईं, जहां उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद सफीरुद्दीन, एफएलवाई इस्लामिया जूनियर स्कूल के स्वामी, ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पांच छात्राओं को स्मृति चिह्न और प्रत्येक को 1,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने विजेता छात्राओं की मेहनत, समर्पण और खेल भावना की सराहना की। प्रतिष्ठित मुशीर उद्दीन (सलीस) स्पोर्ट्स अवार्ड और नकद पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राएँ सानिया (कक्षा 12), जैनब (कक्षा 11), अंशु (कक्षा 9 डी), जईमा (कक्षा 9 डी) और अरीबा मलिक (कक्षा 8 डी) रहीं।

कार्यक्रम का आयोजन संचालन प्रधानाचार्या आमना मलिक और उप-प्रधानाचार्या अल्का अग्रवाल की देखरेख में हुआ।

गेम्स सोसाइटी के प्रभारी, मोहम्मद वसीम अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए खेल शिक्षकों अरफीन बानो और मोहम्मद इमरान खान के प्रयासों की सराहना की, जिनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण ने छात्राओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *