हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 28 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) किशनगंज सेंटर, बिहार के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा चार दिवसीय खेल महोत्सव स्पोर्टीवा 2025 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर खेल शिक्षक इंचार्ज अकराब उल्लाह खान, खेल सचिव मोहम्मद यूनुस खान, संयुक्त सचिव (खेल एवं क्रीड़ा) हैदर खान, तथा सचिव (खेल एवं क्रीड़ा) तनीष्का वार्ष्णेय ने अपने विचार साझा किए।
उद्घाटन समारोह में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने जीत दर्ज की। पूरे महोत्सव के दौरान छात्रों ने क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, रिले दौड़, 100 मीटर दौड़, तीन-पैर दौड़, चक्का फेंक, गोला फेंक जैसी प्रतिस्पर्धाओं के अलावा नींबू दौड़, बुक बैलेंस दौड़ और बोरी दौड़ जैसी मनोरंजक खेलों में भी भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं और प्रतिभागियों को पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को सम्मानित किया गया।
यूनिट की समन्वयक डॉ. जेबा नाज ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों के समर्पण और प्रयासों की सराहना की, जिससे स्पोर्टीवा 2025 को सफल बनाया जा सका।