एएमयू की छात्रा आमना आसिम खान ने सेंट स्टीफन कॉलेज के पेपर प्रेजेंटेशन इवेंट में प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया

हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़ 11 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में एमए इतिहास की प्रथम वर्ष की छात्रा और यूनिवर्सिटी डिबेटिंग एंड लिटरेरी क्लब में क्रिएटिव राइटिंग फोरम की प्रमुख आमना आसिम खान ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में आयोजित अत्यधिक प्रतिस्पर्धी ‘सत्यम झा पेपर प्रेजेंटेशन सीरीज’ में तीसरा स्थान प्राप्त करके उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जिसमें केवल आठ चयनित शोध पत्र शामिल थे।

आमना ने ‘बियॉन्ड द वीलः पर्दा हॉस्पिटल्स इन नॉर्थवेस्टर्न ब्रिटिश इंडिया’ शीर्षक से एक पेपर प्रस्तुत किया, जिसमें ‘फ्रेमिंग जेंडरः स्पैटियल बाउंड्रीज एंड आइडेंटिटी इन आर्किटेक्चरल हिस्ट्री’ विषय पर चर्चा की गई। उनके शोधपत्र में ब्रिटिश भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में महिला मिशनरियों द्वारा स्थापित पर्दा अस्पतालों के वास्तुशिल्प और ऐतिहासिक महत्व पर गहन चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि किस तरह इन संस्थानों ने औपनिवेशिक काल के दौरान लैंगिक गतिशीलता, स्थानिक सीमाओं और पहचान को आकार दिया।

आमना के शोधपत्र को उनके गहन शोध, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति के लिए सराहा गया।

इतिहास विभाग में सीएएस के अध्यक्ष और समन्वयक प्रो. हसन इमाम, सांस्कृतिक शिक्षा केंद्र के समन्वयक प्रो. मोहम्मद नवेद खान और विश्वविद्यालय वाद-विवाद और साहित्यिक क्लब की अध्यक्ष प्रो. नाजिया हसन ने इस उपलब्धि के लिए अमना को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *