हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 6 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गल्र्स) की कक्षा 11 की छात्रा जैना अली खान ने हाल ही में भोपाल में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया और एएमयू का नाम गौरवान्वित किया।
जैना ने 43वीं उत्तर क्षेत्र शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में भाग लिया लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था जिसके बाद उन्हेंने 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।
नगमा इरफान (प्रधानाचार्य, गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल) ने जैना को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा बनेगी जो खेलों में सफल करियर बनाना चाहती हैं।