हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़ 13 फरवरी 2024 उप श्रम आयुक्त सियाराम ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि अटल आवासीय विद्यालय, टमकोली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-06 (70 बालक व 70 बालिका) एवं कक्षा-09 (70 बालक व 70 बालिका) की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के लिए मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में पात्र अभ्यर्थियों से अलीगढ़, हाथरस, एटा एवं कासगंज जिले में 15 फरवरी तक आवेदन-पत्र (ऑफलाइन) आमंत्रित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक सम्बन्धित जनपदों के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा
…