हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 22 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो हालों बीबी फात्मा हाल और सर सेयद हाल (साउथ) के लिए नए प्रोवोस्टों की नियुक्ति की गई है। तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गई है।
जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के आर्किटेक्चर विभाग की प्रोफेसर शरमिन खान को बीबी फातिमा हॉल का प्रोवोस्ट बनाया गया है, जबकि अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के इल्मुल अदविया विभाग के डॉ. अब्दुर रऊफ को सर सैयद हॉल (साउथ) का प्रोवोस्ट नियुक्त किया गया है।