विकास भवन में होली का उल्लास: अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी शुभकामनाएं
हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 12 मार्च 2025 – विकास भवन परिसर में मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने होली की पूर्व संध्या पर आपसी सौहार्द और भाईचारे का परिचय देते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने जनपदवासियों को होली की बधाई देते हुए आग्रह किया कि वे कैमिकलयुक्त रंगों से बचें और नशे से दूर रहकर पर्व को शुद्ध आनंद के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि होली प्रेम, सद्भाव और रंगों का त्योहार है, इसे प्राकृतिक रंगों और अच्छे विचारों के साथ मनाना चाहिए।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने मिलकर मनाया होली का उत्सव
विकास भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपस में गुलाल लगाकर और मिठाइयों का आदान-प्रदान कर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान एडीआईओ मनोरमा सिंह, कृष्ण कुमार, सौरभ शर्मा, माधव शर्मा, अनीता शर्मा, मोनू कुमार, पवन कुमार, विक्रम सिंह, प्रशान्त सेंगर, राघवेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
होली मिलन कार्यक्रम के दौरान सभी ने प्रेम और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया और सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल होली मनाने का संदेश दिया।
4o