हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़, 12 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के वीमेन्स कॉलेज में शेख मुहम्मद अब्दुल्ला मेमोरियल महिला क्षेत्रीय बास्केटबॉल और आला बी मेमोरियल महिला क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हो गए। वॉलीबॉल में एएमयू की टीम ने वीमेन्स कॉलेज की टीम को हराकर खिताब जीता, जबकि बास्केटबॉल में वीमेन्स कॉलेज की टीम ने हाथरस की टीम को हराकर खिताब जीता।
टूर्नामेंट में अलीगढ़ क्षेत्र की 21 टीमों ने भाग लिया, जिनमें वीमेन्स कालिज, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, एएमयू गर्ल्स स्कूल और एबीके हाई स्कूल आदि टीमें शामिल थीं।
समापन समारोह में पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं एएमयू के सेवानिवृत्त उपनिदेशक खेल आमिर अली जैदी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना अपने आप में एक मूल्यवान अनुभव है जो खिलाड़ियों के विकास और भविष्य की सफलता में योगदान देता है।
मुख्य अतिथि वीमेन्स कालिज की सेवानिवृत्त उपनिदेशक खेल डॉ. रजिया बी. रिजवी ने सभी टीमों के असाधारण प्रदर्शन की सराहना की तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
अब्दुल्ला हॉल की खेल पर्यवेक्षक मेहविश खान ने प्रतियोगिताओं के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन अंशार कय्यूम और कामना बेग ने किया, जबकि डॉ. नाजिया खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।