हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 28 फरवरीः बेगम सुल्तान जहां मेमोरियल महिला इंटर-हॉल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बेगम सुल्तान जहां हॉल की टीम ने बेगम अजीजुन्निसा हॉल को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। मुकाबला पांच सेटों में खेला गया, जिसमें बेगम सुल्तान जहां हॉल ने तीन सेट जीतकर 15-25 के स्कोर के साथ खिताबी जीत दर्ज की।
बेगम सुल्तान जहां हॉल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विभिन्न हॉल ऑफ रेजिडेंस की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय फील्ड हॉकी के प्रतिष्ठित खिलाड़ी और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के पुत्र श्री अशोक कुमार ध्यानचंद द्वारा किया गया। उन्होंने पारंपरिक मशाल जलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
इस अवसर का एक और प्रमुख आकर्षण बेगम सुल्तान जहां हॉल में जिम का उद्घाटन था। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर इस सुविधा का औपचारिक उद्घाटन किया, जिससे छात्रों में फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा।
बेगम सुल्तान जहां हॉल की प्रोवोस्ट प्रो. सायरा मेहनाज ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल भावना का उत्सव था, बल्कि छात्रों में शारीरिक स्वास्थ्य और टीम वर्क के महत्व को भी सुदृढ़ करता है।
उद्घाटन समारोह में प्रोवोस्ट हादी हसन हॉल मोहम्मद अथर अंसारी, डीएसडब्ल्यू प्रो. रफीउद्दीन, प्रोक्टर मोहम्मद वसीम अली, और बेगम सुल्तान जहां हॉल की सीनियर हॉल मॉनिटर बुशरा इमाम आदि भी मौजूद रहीं।