अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला और शिवनारायण शर्मा ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही, जिला मंत्री अवध सिंह बघेल ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक गौरव शर्मा ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई और उनके सुशासन और विकास के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर ठा. शल्यराज सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, आशीष गौड़, रामसखी कठेरिया, ठा. हरेन्द्र सिंह, रोहिताश वर्मा और ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और उनका दृष्टिकोण सभी के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों पर चलने और समाज व राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Nice