भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं आरोग्य भारती द्वारा चिकित्सा क्षेत्र की नवीनतम चुनौतियों पर कार्यशाला आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर: 08 फरवरी 2025, शनिवार को अलीगढ़ स्थित नुमाइश ग्राउंड के कृष्णांजली सभागार में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं आरोग्य भारती द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम चुनौतियों पर कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में अध्यक्ष डॉ. जे.पी. सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एस.के. वार्ष्णेय, महानगर संयोजक डॉ. विमल वार्ष्णेय, संयोजक डॉ. जयंत शर्मा, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, सीएमएस मलखान सिंह डॉ. जगवीर वर्मा, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष डॉ. अंकित गुप्ता, समाजसेवी श्री राकेश सांई, नीरज सैनी, सागर पांडे एवं एसडीएम अमान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यशाला में डॉ. एस.के. वार्ष्णेय (पूर्व सीएमओ) ने स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना, एंबुलेंस 102 व 108, टीबी, कुष्ठ रोग, डायलिसिस सुविधा और जन औषधि केंद्रों की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने और जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवा उपलब्ध कराने की सराहना की।

इस दौरान उपस्थित लोगों को रक्तदान एवं अंगदान के लिए प्रेरित किया गया और शपथ भी दिलाई गई। टीबी मरीजों को ₹500 की आर्थिक सहायता दिए जाने की जानकारी दी गई। डॉ. वार्ष्णेय ने योग साधना, नियमित दिनचर्या, ध्यान एवं सकारात्मक सोच के माध्यम से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का संदेश दिया और “हर-हर योगा, घर-घर योगा” का नारा दिया।

उन्होंने डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुसार डॉक्टरों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि जहां प्रति 1000 व्यक्तियों पर 1 डॉक्टर होना चाहिए, वहीं शहरी क्षेत्रों में यह अनुपात 836 पर 1 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 पर 1 डॉक्टर है। उन्होंने आयुष चिकित्सकों एवं राष्ट्रीय हेल्थ मिशन की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *