मरीजों को मिलीं आवश्यक सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के दिए निर्देश
हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 15 फरवरी 2024 प्रदेश के माननीय गन्ना विकास एवं चीनी मिलें तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शनिवार को अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इगलास का निरीक्षण किया।
मरीजों व तीमारदारों से वार्ता, सुविधाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं, इलाज की गुणवत्ता और अन्य सुविधाओं की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध स्वच्छता व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकीय सेवाओं पर संतोष जताया।
इंफ्रास्ट्रक्चर और उपकरणों की बढ़ोतरी के निर्देश
मंत्री श्री चौधरी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नीरज त्यागी और सीएचसी अधीक्षक डॉ. स्कंद रजा को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सकीय उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों का आकलन कर सरकार को प्रस्ताव भेजें। उन्होंने स्पष्ट किया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है।
आयुष्मान कार्ड और पोषण पोटली का वितरण
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री चौधरी ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। साथ ही टीबी मरीजों को पोषण पोटली भी दी, जिससे उनका उपचार प्रभावी ढंग से हो सके।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, चिकित्सक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।