बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी के आवास से करोड़ों की नकदी बरामद

हिन्दुस्तान मिरर 23 जनवरी 2025

बिहार के बेतिया जिले में गुरुवार सुबह विशेष निगरानी इकाई (विजिलेंस) ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में उनके आवास से लगभग 1.87 करोड़ रुपये नकद और बड़ी मात्रा में आभूषण बरामद किए गए। नकदी की विशाल मात्रा को देखते हुए नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। 

विजिलेंस की 40 सदस्यीय टीम ने बेतिया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और बगहा में स्थित रजनीकांत प्रवीण के कुल सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बेतिया स्थित आवास में नोटों से भरी बोरियां बेड के अंदर छिपाकर रखी गई थीं। 

रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी दरभंगा, समस्तीपुर और बगहा में निजी स्कूलों का संचालन करती हैं। दरभंगा स्थित बिरला ओपन माइंड स्कूल में भी निगरानी विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच की। 

शिक्षा विभाग ने रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पूर्णिया रहेगा, और उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। 

निगरानी विभाग के अनुसार, रजनीकांत प्रवीण ने 2005 से अब तक लगभग 1.87 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी आय से मेल नहीं खाती। यह मामला आय से अधिक संपत्ति, गंभीर भ्रष्टाचार और कदाचार का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *