हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़, 29 जनवरी 2025
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 30 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस समारोह की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेन ने बताया कि इस आयोजन में विकास खण्ड जवां के प्रधान फार्म हाउस, निकट कासिमपुर मोड़ अनूपशहर रोड पर लगभग 260 दंपतियों का सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा। समारोह में माननीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया जाएगा।