हिन्दुस्तान मिरर : प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के धार्मिक और सामाजिक समागम के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को विकास की ‘महासौगात’ दी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को महाकुम्भ नगर में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी दी गई। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी एयरोस्पेस और रक्षा केंद्र बनाना है।
इस नीति के जरिए अगले 5 वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश और 1 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर देने का लक्ष्य रखा गया है। योगी सरकार ने विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए एफडीआई नीति के तहत भूमि पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान किया है।
महाकुम्भ नगर से 10 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में 10 प्रमुख प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इनमें औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति में बड़े सुधार और एफडीआई नीति के तहत विदेशी कंपनियों को सब्सिडी प्रदान करने के प्रस्ताव शामिल हैं।
मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा (यूपीडीआईसी) को विश्व स्तरीय एयरोस्पेस और रक्षा केंद्र बनाने के लिए कई नई योजनाओं को भी हरी झंडी दी।
166 बेड का राजकीय चिकित्सालय, बलरामपुर मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया
प्रयागराज। मंत्रिमंडल की बैठक में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना को मंजूरी दी गई। इसके अंतर्गत 166 बेड के राजकीय चिकित्सालय को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में नि:शुल्क हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया। बलरामपुर में केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भी पास हुआ।
स्मार्टफोन वितरण योजना को मिली मंजूरी, युवाओं को मिलेगा फायदा
लखनऊ। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश में 25 लाख स्मार्टफोन वितरित करने के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी मिल गई। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह स्मार्टफोन युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगा।
असेवित जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए टेंडर पास
लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के हाथरस, बागपत और कासगंज जैसे असेवित जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है। इन मेडिकल कॉलेजों को स्थापित करने के लिए निविदादाताओं का चयन किया गया है।
फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश को प्रोत्साहन, भूमि सब्सिडी पर निर्णय
प्रयागराज। मंत्रिमंडल ने एफडीआई प्रोत्साहन नीति 2023 के तहत अशोक लीलेंड लिमिटेड को भूमि पर 75% सब्सिडी प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह सब्सिडी 106.51 करोड़ रुपए की होगी। इसके अंतर्गत एक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के साथ बस निर्माण की सुविधा भी विकसित की जाएगी।
एयरोस्पेस और रक्षा उत्पादन को बढ़ाने की तैयारी
लखनऊ। योगी सरकार ने एंड डी सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट केंद्रों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के लक्ष्य के तहत 2025-26 तक देश में एयरोस्पेस और रक्षा उत्पादन को दोगुना करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट: हिन्दुस्तान मिरर